
⏺️ नाबालिक बालिका को शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वालाआरोपी गिरफ्तार थाना नवागढ़ पुलिस की त्वरित कार्यवाही
⏺️आरोपी मनोज प्रधान उम्र 24 साल निवासी महंत थाना नवागढ़ जिला जांजगीर चांपा
⏺️ आरोपी के विरूद्ध धारा 363,366,376,(2)(n)(3) ipc 4,6 पास्को एक्ट के तहत कार्यवाही कर भेजा गया
⏩ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि एक नाबालिक बालिका को दिनांक 22.11.23 को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गये है कि रिपोर्ट पर थाना नवागढ़ में अपराध क्रमांक 343/23धारा 363 ipc कायम कर विवेचना में लिया गया था।
⏩ विवेचना दौरान अपहृता का लगातार पता तलाश किया जा रहा था जो अपहृता को आरोपी मनोज प्रधान के कब्जे से बरामद किया जाकर, आरोपी को घटना के संबंध में पुछताछ करने पर नाबालिक बालिका को शादी झांसा देकर दिल्ली तरफ ले जाकर दैहिक शोषण करना बताए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 27.1.2025 को न्यायालय पेश किया गया है
⏩उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक भास्कर शर्मा, उप निरीक्षक रमेश एक्का , आरक्षक अमन राजपूत , महिला आरक्षक आशा सिदार एवम अन्य थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।