
⏺️आरोपी प्रेम सागर कश्यप निवासी कर्रा थाना नवागढ़ जिला जांजगीर चांपा
⏺️ आरोपी के विरूद्ध धारा 49/25 धारा 296, 351(3),115(2) ,119 (2) BNS के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
⏩ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आरोपी प्रेम सागर कश्यप निवासी कर्रा के द्वारा अपने बुजुर्ग माता पिता को शराब के नशे में आकर और शराब पीने के लिए गली गुप्तार कर मारपीट किया गया की रिपोर्ट पर से आरोपी के विरुद्ध थाना नवागढ़ में अपराध क्रमांक 49/25 धारा 296, 351(3),115(2) ,119(2) BNS कायम कर विवेचना में लिया गया ।
⏩ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देशन में थाना नवागढ़ पुलिस द्वारा तत्काल मामले को गंभीरता को देखते हुए आरोपी प्रेमसागर कश्यप को हिरासत में लिया गया एवं गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर लिया जाकर जेल भेजा गया, बुजुर्ग माता पिता को शराब के लिए पैसे नहीं देने से मारपीठ करने पर डर से अपने घर नहीं जा रहे थे थाना में बैठे थे। आरोपी को जेल भेजने के बाद ही बुजुर्ग माता पिता घर जाने के लिए तैयार हुए ।
⏩ उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक भास्कर शर्मा, asi हीरा लाल एक्का, आरक्षक अमन ठाकुर एवं थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।