
जांजगीर जिले के जनपद पंचायत नवागढ़ में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन निर्विरोध हुआ है। भाजपा समर्थित अध्यक्ष कांता कश्यप और उपाध्यक्ष शांति कश्यप निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। गुरूवार को कार्यकर्ताओं ने फूल माला से नवनिर्वाचित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का स्वागत किया। इस दौरान बड़ी संख्या में नवागढ़ जनपद पंचायत के कार्यालय के बाहर समर्थक मौजूद रहे। हर बार मतदान से ही अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष चुने जा रहे थे। इस बार अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए मात्र एक-एक जनपद सदस्य ने नामांकन दाखिल किया, जिसके बाद निर्विरोध निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न हुई। जनपद पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने जीत के बाद कहा कि क्षेत्र का विकास हम लोगो का पहली प्राथमिकता है, इसके साथ ही हम सभी 25 जनपद पंचायत सदस्य मिलजुल कर क्षेत्र के मूलभूत सुविधाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।