
जांजगीर-चाम्पा। ग्राम पंचायत खोखसा में उप सरपंच चुनाव का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इसमें कुंजन केवट ने शानदार जीत दर्ज की। उन्हें कुल 12 वोट प्राप्त हुए, जिससे उन्होंने उप सरपंच पद पर कब्जा जमाया।
ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच आकाश सिंह ने उप सरपंच कुंजन केवट को पंच भूपेंद्र साहू , शुभकामनाएं देते हुए सभी पंचों के साथ उन्हें बधाई दी। जीत की खुशी में ग्राम पंचायत खोखसा में एक भव्य विजय रैली निकाली गई, जिसमें ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
रैली के दौरान लोगों ने ढोल-नगाड़ों और जयकारों के साथ विजयी प्रत्याशियों का स्वागत किया। पूरे गांव में उत्साह और हर्षोल्लास का माहौल देखने को मिला। ग्रामीणों ने इस मौके पर एकजुट होकर विकास के लिए काम करने का संकल्प लिया।
ग्राम पंचायत खोखसा के इस ऐतिहासिक पल में सभी ने मिलकर लोकतंत्र के इस पर्व को धूमधाम से मनाया।